मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया…

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया…

हैदराबाद, 24 अप्रैल। ट्रेंट बोल्ट (चार विकेट), दीपक चाहर (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (70) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 40) रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मुकाबले में 26 गेंदे शेष रहते सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन (11) का विकेट दूसरे ही ओवर में गवां दिया।इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विल जोक्स ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट लिये 64 रन जोड़े। 10वें ओवर में जीशान अंसारी ने विल जोक्स (22) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। 15वें ओवर में इशान मलिंगा ने रोहित शर्मा को अभिषेक के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद के लिये तीसरा विकेट झटका। रोहित शर्मा तब तक अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा चुके थे। रोहित ने 46 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 40) रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान मलिंगा, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 13 के स्कोर तक अपने शीर्ष चार विकेट गवां दिये। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड को नमन धीर के हाथों कैच आउट कराकर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने इशान किशन (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हैदराबाद का तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा (आठ) के रूप में गिरा। चौथा विकेट नीतीश कुमार रेड्डी (दो) को दीपक चाहर ने आउट किया।

इसके बाद हाइनरिक क्लासन और अनिकेत वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अनिकेत वर्मा (12) को आउटकर हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हाइनरिक क्लासन को आउटकर अभिनव मनोहन के साथ उनकी 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का अंत किया। हाइनरिक क्लासन ने 44 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (71) रनों की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ड ने 20 ओवर में अभिनव मनोहन को भी आउट कर मुंबई के लिए सातवां विकेट लिया। अभिनव मनोहन ने 37 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (43) रन बनाये। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लिये। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 41वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी..
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
ट्रैविस हेड कैच नमन धीर बोल्ड बोल्ट………………00
अभिषेक शर्मा कैच पुथुर बोल्ड बोल्ट……………….08
इशान किशन कैच रिकलटन बोल्ड चाहर………….01
नीतीश कुमार रेड्डी कैच सैंटनर बोल्ड चाहर……….02
हाइनरिक क्लासन कैच तिलक बोल्ड बुमराह……..71
अनिकेत वर्मा कैच रिकलटन बोल्ड हार्दिक………..12
अभिनव मनोहर हिट विकेट बोल्ड बोल्ट…………….43
पैट कमिंस बोल्ड बोल्ट…………………………………..01
हर्षल पटेल नाबाद………………………………………..01
अतिरिक्त……………………………चार न
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन
विकेट पतन: 1-2, 2-9 , 3-13, 4-13, 5-35, 6-134 , 7-142, 8-143
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी..
गेंदबाज………ओवर..मेडन..रन..विकेट
दीपक चाहर…….4……..0…..12…..2
ट्रेंट बोल्ट…………4……..0…..26…..4
जसप्रीत बुमराह..4……..0…..39…..1
मिचेल सैंटनर……4……..0…..19…..0
हार्दिक पंड्या……3……..0……31…..1
विग्नेश पुथुर………1……..0……15…..0

मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………………रन
रायन रिकलटन कैच आउट उनादकट…………11
रोहित शर्मा कैच अभिषेक बोल्ड मलिंगा……….70
विल जैक्स कैच मनोहर बोल्ड जीशान अंसारी…22
सूर्यकुमार यादव नाबाद…………………………….40
तिलक वर्मा नाबाद…………………………………..02
अतिरिक्त …………………………….एक रन
कुल 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन
विकेट पतन: 1-13 , 2-77, 3-130
सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
पैट कमिंस…………3………0……31…..0
जयदेव उनादकट..3………0……25…..1
हर्षल पटेल…………3………0……21…..0
इशान मलिंगा……..3………0…….33…..1
जीशान अंसारी…..3.4…….0…….36…..1

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button