जेलेना ओस्टापेंको ने आर्यना सबालेंका को हराकर जीता स्टटगार्ट का खिताब…
जेलेना ओस्टापेंको ने आर्यना सबालेंका को हराकर जीता स्टटगार्ट का खिताब…

स्टटगार्ट (जर्मनी), 23 अप्रैल। गैर वरीयता प्राप्त जेलेना ओस्टापेंको ने सोमवार को विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर स्टटगार्ट में क्लेकोर्ट खिताब अपने नाम किया। यह इस वर्ष की उनकी पहली एकल ट्रॉफी है। आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में लातवियाई टेनिस खिलाड़ी ओस्टापेंको ने बेलारुस की सबालेंका को 6-4, 6-1 से हराया। विश्व की 24वें नंबर की खिलाड़ी ओस्टापेंको ने 4-2 के स्कोर पर तीन और ब्रेक प्वाइंट अर्जित किए, लेकिन बेलारूसी खिलाड़ी के टिके रहने के कारण वे इसे भुना नहीं सकीं।सबालेंका ने अंततः अपना पहला ब्रेक हासिल किया, लेकिन ओस्टापेंको ने तुरंत ही उनकी सर्विस तोड़ दी और पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में दोनों ने शुरूआत में ब्रेक का प्रयास किया। लेकिन ओस्टापेंको ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए सेट और मुकाबला जीत लिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट