गाजा का एक तिहाई क्षेत्र इजरायली सैन्य नियंत्रण में : इजरायल…
गाजा का एक तिहाई क्षेत्र इजरायली सैन्य नियंत्रण में : इजरायल…

यरूशलम, 17 अप्रैल । इजरायल की सेना ने कहा कि वह दक्षिणी गाजा पट्टी में नयी विभाजन रेखा ‘मोराग कॉरिडोर’ का विस्तार कर रही है और उसने लगभग एक तिहाई क्षेत्र को पूर्ण इजरायली सैन्य नियंत्रण में ले लिया है। सेना की ओर से जारी इन्फोग्राफिक वीडियो में ‘मोराग कॉरिडोर’ को राफा और खान यूनिस के बीच के क्षेत्र से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो राफा को खान यूनिस और मध्य गाजा से अलग करता है।
वीडियो में दक्षिणी गाजा का सबसे बड़ा शहर खान यूनिस लगभग पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रहा है और केवल कुछ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त इमारतें ही बची हैं। सेना ने एक बयान में कहा कि अभियान के भाग के रूप में, आईडीएफ (इज़रायल रक्षा बल) ने गाजा में कई प्रमुख क्षेत्रों और मार्गों पर पूर्ण परिचालन नियंत्रण प्राप्त कर लिया है। इस पट्टी का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र अब परिचालन सुरक्षा परिधि के रूप में नामित किया गया है।
इजरायल ने दो मार्च से गाजा में सभी मानवीय सहायता के प्रवेश को अवरुद्ध कर दिया है। इसके बाद उसने 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने का युद्धविराम समाप्त कर दिया तथा एन्क्लेव पर घातक हवाई और जमीनी हमले पुनः शुरू कर दिए। सेना ने कहा कि 18 मार्च से अब तक उसने लगभग 350 लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों का उपयोग करके गाजा में लगभग 1,200 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इजरायल के नए हमलों में अब तक 1,652 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,391 अन्य घायल हुए हैं। अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,025 हो गई है, जबकि 116,432 लोग घायल हुए हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट