ट्रंप की हत्या के लिए खरीदना थे हथियार, पैसों के लिए मां-बाप को उतारा मौत के घाट…

ट्रंप की हत्या के लिए खरीदना थे हथियार, पैसों के लिए मां-बाप को उतारा मौत के घाट…

वॉशिंगटन, । यहां एक नाबालिग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का जुनून सवार हो गया। हथियार खरीदने के लिए उसने पैसे जुटाने की कोशिश की, जब सफलता नहीं मिली तो उसने पैसों के लिए अपने ही माता पिता की हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि लड़का चाहता था कि डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए उसे मां-बाप पैसा दें। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने का बाद से ही वह फ्रस्ट्रेट था। फरवरी में 35 साल की टाटियाना कैसप और 51 साल के डोनाल्ड मेयर के शव उनके घर में ही पाए गए थे। वॉकेशा काऊंटी का रहने वाले निकिता कैसप पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप है। उसने अपनी मां और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लड़के ने फरवरी में ही मां-बाप की हत्या कर दी। इसके बाद वह कई हफ्ते तक शवों के साथ ही रहा। इसके बाद 14 हजार डॉलर लेकर वहां से भाग गया। अपने साथ वह पासपोर्ट और कुत्ता भी ले गया था। पिछले महीने उसे कंसास से गिरफ्तार किया गया।कैसप वॉकेशा काउंटी जेल में है। एफबीआई आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी मां से पैसे लेकर एक ड्रोन और विस्फोटक खरीदना चाहता था। उसने तीन पेज में अपने इरादों को लिखा था। उसने लिखा था कि वह हिटलर जैसा बनना चाहता है। सर्च वारंट में बताया गया कि लड़का कई अन्य लोगों के साथ भी संपर्क में था। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करके इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button