पाकिस्तान की महिला टीम ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया…

पाकिस्तान की महिला टीम ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराया…

लाहौर, 12 अप्रैल। फातिमा सना (चार विकेट) और सादिया इकबाल (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद मुनीबा अली (71) और आलिया रियाज (नाबाद 68) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान की महिला टीम ने शुक्रवार को आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर के चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को 32-32 ओवरों का कर दिया गया था। 187रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 36 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी आलिया रियाज ने मुनीबा अली के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। 24वें ओवर में क्लो एबेल ने मुनीबा अली को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। मुनीबा अली ने 72 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (71) रन बनाये। इसके बाद कप्तान फतीमा सना (सात) रन बनाकर आउट हुई। आलिया रियाज ने 70 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 68 रन बनाये। पाकिस्तान ने 30.4 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्कॉटलैंड की ओर से क्लो एबेल ने दो विकेट लिये। रेचेल स्लेटर, कैथरीन फ्रेजर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 17 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान कैथरीन ब्राइस ने सारा ब्राइस के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सारा ब्राइस (21) रन बनाकर आउट हुई। ऐल्सा लिस्टर ने 24 गेंदों में (31) रन बनाये। कैथरीन फ्रेजर(11) रन बनाकर आउट हुई। स्कॉटलैंड का नौवां विकेट कैथरीन ब्राइस के रूप में गिरा। उन्होंने फातिमा सना ने बोल्ड आउट किया। ब्राइस ने 96 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (91) की पारी खेली। स्कॉटलैंड की टीम ने बारिश के कारण निर्धारित किये गये 32 ओवरों में नौ विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने चार विकेट और सादिया इकबाल ने दो विकेट लिये। डायना बेग, नशरा संधू ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button