यूईएफए चैंपियंस लीग 2024-25: लेवांडोव्स्की के दो गोल, बार्सिलोना ने डॉर्टमंड को 4-0 से रौंदा…

यूईएफए चैंपियंस लीग 2024-25: लेवांडोव्स्की के दो गोल, बार्सिलोना ने डॉर्टमंड को 4-0 से रौंदा…

बार्सिलोना, 11 अप्रैल । यूईएफए चैंपियंस लीग 2024-25 के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में गुरुवार (भारतीय समयानुसार) बार्सिलोना ने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने अपने पुराने क्लब के खिलाफ दो गोल दागे और टीम को सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में मदद की। मैच की शुरुआत से ही बार्सिलोना ने आक्रामक तेवर दिखाए और 25वें मिनट में राफिन्हा ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भी बार्सिलोना ने कई हमले किए, लेकिन डॉर्टमंड के गोलकीपर ग्रेगर कोबेल ने बेहतरीन बचाव कर स्कोर को बढ़ने नहीं दिया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बार्सिलोना और खतरनाक नजर आई। 48वें मिनट में राफिन्हा के क्रॉस पर लेवांडोव्स्की ने हेडर से गोल दागा। इसके बाद 66वें मिनट में पोलिश स्ट्राइकर ने बॉक्स के अंदर से एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मैच के 77वें मिनट में युवा स्टार लामिन यामाल ने भी स्कोरशीट पर नाम दर्ज करवाया और बार्सिलोना की जीत को एकतरफा बना दिया। इस शानदार जीत के साथ बार्सिलोना ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख दे दिए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button