अमेरिका और चीन के बीच व्यापर युद्ध गहराने से गिरा बाजार…
अमेरिका और चीन के बीच व्यापर युद्ध गहराने से गिरा बाजार…

मुंबई, 09 अप्रैल । अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर व्यापार युद्ध गहराने से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार फिर गिर गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.87 अंक अर्थात 0.43 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,908.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 132.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत लुढ़ककर 22,403.10 अंक पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 123 अंक गिरकर 74,103.83 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 74,103.83 अंक के उच्चतम जबकि 73,673.06 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 76 अंक उतरकर 22,460.30 अंक पर खुला और 22,468.70 अंक के उच्चतम जबकि 22,356.60 अंक के निचले स्तर पर रहा।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इससे दर के प्रति संवेदनशील समूहों पर असर देखने को मिलेगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट