इजरायली सेना ने गाजा में हमास के प्रमुख मनी एक्सचेंजर खुदारी को मार गिराया…
इजरायली सेना ने गाजा में हमास के प्रमुख मनी एक्सचेंजर खुदारी को मार गिराया…

यरूशलम, 05 अप्रैल। इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के प्रमुख मनी एक्सचेंजर सईद अहमद अबेद खुदारी को मार गिराया है।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने सईद अहमद अबेद खुदारी को मार गिराया जो कथित तौर पर गाजा शहर में हमास का प्रमुख मनी एक्सचेंजर था।
आईडीएफ के अनुसार खुदारी की गुरुवार को हत्या कर दी गई, ‘हमास के भीतर आतंकवाद के वित्तपोषण का प्रमुख सूत्रधार था।’
आईडीएफ ने कहा कि मनी एक्सचेंजर के रूप में अपनी भूमिका के दौरान खुदारी अल वेफाक कंपनी फंड का प्रमुख था जिसे इजरायली सरकार ने ‘आतंकवादी संस्थाओं को धन पहुंचाने में इसकी संलिप्तता के कारण’ आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
आईडीएफ के अनुसार खुदारी पिछले कुछ वर्षों में खास तौर पर सात अक्टूबर, 2023 के बाद ‘हमास की सैन्य शाखा को कई वित्तीय हस्तांतरणों में शामिल था।’
आईडीएफ ने कहा कि 2019 में अपने भाई हामिद खुदारी की हत्या के बाद उसकी संलिप्तता बढ़ गई जिसने हमास के सैन्य अभियानों के लिए प्राथमिक वित्तीय माध्यम के रूप में भी काम किया था।
आईडीएफ ने शुक्रवार को दो अन्य बयानों में कहा कि उसने फिलिस्तीनी मुजाहिदीन आंदोलन के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद हसन मोहम्मद अवद को मार गिराया है जो कथित तौर पर इजरायलियों के अपहरण और हत्या में शामिल था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट