आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया…

आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया…

चेन्नई, 24 मार्च। नूर अहमद (चार विकेट) और खलील अहमद (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) तथा रचिन रविंद्र (नाबाद 59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तीसरे मुकाबले में पांच गेंदे शेष रहते मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया।

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (दो) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में विग्नेश पुतुर ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। गायकवाड ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली।

इसके बाद शिवम दुबे (नौ) और दीपक हुड्डा (तीन) रन बनाकर आउट हुये। सैम करन (चार) को विल जैक्स ने बोल्ड किया। रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 65) रन बनाये। छठें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा (17) रनआउट हुये। रचिन रविंद्र ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुम्बई इंडियंस की ओर से विग्नेश पुतुर ने तीन विकेट लिये। दीपक चाहर और विल जोक्स को एक-एक विकेट मिले।

इससे पहले आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद रायन रिकलटन (13) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को खलील अहमद ने आउट किया। पांचवें ओवर में आर अश्विन ने विल जैक्स (11) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को आउट इस साझेदारी को तोड़ा।

सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रन बनाये। रॉबिन मिन्ज (तीन) रन बनाकर आउट हुये। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर नूर ने तिलक वर्मा को पगबाधा आउट किया। तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (31) रन बनाये। नमन धीर (17), मिचेल सैंटनर (11) और ट्रेंट बोल्ट (एक) रन बनाकर आउट हुये। दीपक चाहर ने 15 गेंदों में दो चौको और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 28) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिये। नेथन एलिस और रवि अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………………..रन
रोहित शर्मा कैच शिवम बोल्ड खलील…………….00
रायन रिकलटन बोल्ड खलील………………………13
विल जैक्स कैच शिवम बोल्ड अश्विन……………….11
सूर्यकुमार यादव स्टंप धोनी बोल्ड नूर……………..29
तिलक वर्मा पगबाधा नूर……………………………..31
रॉबिन मिन्ज कैच जडेजा बोल्ड नूर………………..03
नमन धीर बोल्ड नूर……………………………………17
मिचेल सैंटनर पगबाधा एलिस………………………11
दीपक चाहर नाबाद ………………………………….28
ट्रेंट बोल्ट कैच गायकवाड़ बोल्ड खलील………….01
सत्यनारायण राजू नाबाद…………………………….01
अतिरिक्त …………………………….10 रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन
विकेट पतन: 1-0 , 2-21, 3-36, 4-87, 5-95, 6-96, 7-118, 8-128, 9-141
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
खलील अहमद…….4…….0…..29…….3
सैम करन……………1…….0…..13…….0
नेथन एलिस…………4…….0…..38…….1
रवि अश्विन………….4 …….0…..31…….1
रवींद्र जडेजा……….3……..0…..21…….0
नूर अहमद………….4……..0……18…..4

चेन्नई सुपर किंग्स बल्लेबाजी
बल्लेबाज…………………………………………….रन
रचिन रविंद्र नाबाद………………………………..65
राहुल त्रिपाठी कैच रिकलटन बोल्ड चाहर……02
ऋतुराज गायकवाड़ कैच जैक्‍स बोल्ड पुतुर…..53
शिवम दुबे कैच तिलक बोल्ड पुतुर……………..09
दीपक हुड्डा कैच राजू बोल्ड पुतुर……………….03
सैम करन बोल्ड जैक्‍स…………………………….04
रवींद्र जडेजा रनआउट(चाहर/रिकलटन)……17
एमएस धोनी नाबाद……………………………….00
अतिरिक्त …………………………पांच रन
कुल 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-78, 3-95, 4-107, 5-116, 6-152
मुम्बई इंडियंस गेंदबाजी..
गेंदबाज………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
ट्रेंट बोल्ट………….3………0……27…..0
दीपक चाहर……..2………0……18…..1
सत्यनारायण राजू..1……..0……13……0
मिचेल सैंटनर……2.1…….0…..24…….0
विल जैक्स…………4……..0……32……1
विग्नेश पुतुर……….4………0……32…..3
नमन धीर………….3……..0 ……12…..0

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button