आईपीएल से शुरुआती सत्र से बाहर रहेंगे बुमराह सहित ये खिलाड़ी…

आईपीएल से शुरुआती सत्र से बाहर रहेंगे बुमराह सहित ये खिलाड़ी…

मुंबई। 22 मार्च से शुरु हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित कई अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी नजर नहीं आयेंगे। इस सत्र का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। ये खिलाड़ी शुरुआती कुछ मैचों में चोटिल होने या निजी कारणों से नहीं खेल पायेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्खिया और मयंक यादव तीनो ही अभी फिट नहीं होने के कारण खेल से दूर हैं। मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह पीठ की चोट के कारण जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और इसी कारण वह दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। इसी प्रकार केकेआर के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी कमर की चोट से जूझ रहे हैं और इसी कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श और मयंक यादव भी फिट नहीं हैं। आरसीबी के जोश हेजलवुड और जैकब बेथेल का खेलना भी पक्का है। वहीं हार्दिक पांड्या एक मैच के प्रतिबंध के कारण पहले मैच से बाहर रहेंगे। इसके अलावा पंजाब किंग्स के लॉकी फग्यूर्सन भी शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button