स्नोबोर्डर्स ने स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत का खाता खोला….
स्नोबोर्डर्स ने स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत का खाता खोला….

नई दिल्ली, 13 मार्च। भारत ने दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक सहित कुल चार पदक जीत कर इटली के तूरिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।
भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को बर्डोनेचिया में आयोजित दिन की एकमात्र पदक प्रतियोगिता स्नोबोर्डिंग में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहे। भारती और समीर ने जहां एक-एक स्वर्ण पदक जीता, वहीं हेम चंद और हर्षिता ठाकुर ने नोविस जाइंट स्लैलम फाइनल के अपने-अपने डिवीजन में रजत पदक जीते।
इन खेलों में भारत का 49 सदस्यीय दल भाग ले रहा है जिसमें 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के 19 सदस्य शामिल हैं। इन खेलों के आयोजन का उद्देश्य खेल जगत में समावेशिता और प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना है। इन खेलों में 102 देश के लगभग 1500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो आठ खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट