42 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी
पंजाब में 42 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी
नई दिल्ली, 03 जनवरी। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब दूसरे बड़े चुनावी राज्य पंजाब की सुध लेने जा रहे हैं और इसी कड़ी में वह बुधवार को फिरोजपुर जायेंगे तथा 42 हजार 750 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें दिल्ली-अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे , अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन बनाने तथा मुकरेन-तलवाड़ा नई ब्रॉड ग्रज रेल लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सेटेलाइट केन्द्र कपूरथला तथा होशियारपुर में दो नये मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
मोदी सरकार के पंजाब में संपर्क सुविधा बढाने के प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई वर्ष 2021 में 4100 किलोमीटर पहुंच गयी जबकि 2014 में यह 1700 किलोमीटर थी। इसी कड़ी में अब दो प्रमुख सड़क गलियारों की आधारशिला रखी जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवतियों के विवाह की उम्र बढ़ाने संबंधी विधेयक की पड़ताल करने वाली समिति में मात्र एक महिला सदस्य
दिल्ली-अमृतसर-कटरा के 669 लंबे एक्सप्रेसवे के विकास पर 39 हजार 500 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है। इससे दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की दूरी तय करने में लगने वाले समय में कमी आयेगी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सिख धार्मिक स्थलों सुल्तानपुर लोधी, गोविंदवाल साहिब , खदूर साहिब , तरनतारन और कटरा स्थित वैष्णों देवी मंदिर को जोड़ेगा। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे हरियाणा, चंडीगढ , पंजाब और जम्मू कश्मीर के अंबाला, चंडीगढ, मोहाली, संगरूर, पटियाला , लुधियाना, जालंधर, कपूरथला , कठुआ और सांबा जैसे आर्थिक क्षेत्रों को भी जोड़ेगा।
अमृतसर-ऊना खंड के विकास पर 1700 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है। इसके अलावा 27 किलोमीटर लंबे मुकरेन और तलवाड़ा खंड पर नई ब्राड गेज रेल लाइन परियोजना पर 410 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। देश के हर हिस्से में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के तहत पंजाब के तीन कस्बों में चिकित्सा सुविधाओं की आधारशिला रखी जायेंगी। इनमें 490 करोड़ रूपये की लागत से फिरोजपुर में 100 बिस्तरों वाला पीजीआई सेटेलाइट केन्द्र भी शामिल है। इसके साथ ही कपूरथला तथा होशियारपुर में 325-325 करोड़ रूपये की लागत से मेडिकल कॉलेज विकसित किये जायेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे फिसला