35 पिंक बूथों पर केवल महिला मतदान कार्मिकों और महिला सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
प्रतापगढ़ के 35 पिंक बूथों पर केवल महिला मतदान कार्मिकों और महिला सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

प्रतापगढ़, 30 जनवरी। प्रतापगढ़ जिले के सात विधानसभा सीटों पर आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 35 पिंक बूथ बनाए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। जहां केवल मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी महिलाओं की तैनाती की जाएगी। पूरी व्यवस्था महिलाओं के जिम्मेदारी पर रहेगी। छह विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं, जबकि सदर विधानसभा क्षेत्र में 29 पिंक बूथ बनाए जाने का चयन किया गया है। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जिले में पहली बार 35 बूथों पर केवल महिलाएं चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे। सबसे अधिक 29 पिंक बूथ सदर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनने वाले पिंक बूथों पर सिर्फ महिला मतदान कार्मिकों को तैनात किया जाएगा। इन बूथों पर सुरक्षाकर्मी भी सिर्फ महिलाएं होंगी। इन बूथों की साज सज्जा की जाएगी। बाबागंज में प्राथमिक विद्यालय सबलगढ़, कुंडा में प्राथमिक विद्यालय कुंडा, पट्टी में तहसील सभागार, रानीगंज स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज, रामपुर खास में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म करने वाले पुलिसकर्मी को अदालत ने दोषी करार दिया
राम अंजोर इंटर कॉलेज लालगंज और विश्वनाथगंज में प्राथमिक विद्यालय मानधाता को पिंक बूथ बनाने के लिए चिह्नित किया गया है। जबकि सदर के जिन 29 मतदान केंद्रों पर पिंक बूथ चिह्नित किए गए हैं उनमें प्राथमिक विद्यालय मालगोदाम रोड, अबुल कलाम इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, संविलियन विद्यालय जिरियामऊ, प्राथमिक विद्यालय सहोदरपुर, साधन सहकारी समिति अचलपुर, आदर्श बालिका विद्यालय, जीजीआईसी, संविलियन विद्यालय टेउंगा, सदर बाजार, प्राथमिक विद्यालय मकंदू्रगंज प्रथम, पशु चिकित्सालय पुरानी आबकारी, केपी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, जीआईसी, जिला पंचायत सभागार, संविलियन विद्यालय दहिलामऊ, प्राथमिक विद्यालय भुलियापुर, संविलियन विद्यालय पांडेय का पुरवा, प्राथमिक विद्यालय सगरा, व्यायाम प्रशिक्षण केंद्र करनपुर, संविलियन विद्यालय कटरा मेदनीगंज, पीबीपीजी सिटी, पीबी इंटर कालेज सिटी, प्राथमिक विद्यालय सिटी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय भंगवा, महुली, सदर तहसील, संविलियन विद्यालय चिलबिला को चिह्नित किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सड़क हादसे में पति-पत्नी और पुत्री की मौत