20 जुलाई को दिल्ली में होगा इंडियाज़ गॉट टैलेंट का ऑडिशन…

20 जुलाई को दिल्ली में होगा इंडियाज़ गॉट टैलेंट का ऑडिशन…

मुंबई, 16 जुलाई । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज़ गॉट टैलेंट का ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से 20 जुलाई को होगी।
सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली और सुबह 8 बजे से ऑडिशन शुरू होंगे।यह शो हर उम्र और हर क्षेत्र के टैलेंट को मंच देता है। चाहे डांस हो, सिंगिंग, जादू, ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर करने वाले एक्ट, यह मंच हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो बड़ा सपना देखते हैं और उसे बड़े अंदाज में दिखाते हैं।
ऑडिशन सभी लोगों के लिए खुले हैं, और बच्चों को अपने मां-बाप या अभिभावक के साथ आना जरूरी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button