17 मई को रिलीज होगी श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘कर्तम भुगतम’…
17 मई को रिलीज होगी श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘कर्तम भुगतम’…
मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फिल्म कर्तम भुगतम, 17 मई को रिलीज होगी। फिल्म कर्तम भुगतम में श्रेयस तलपड़े, विजय राज और मधु की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म को सोहम शाह ने निर्देशित किया है। सोहम शाह ने बताया,फिल्म की कहानी मेरे दिमाग में कई साल पहले से थी, जब मैंने फिल्म काल बनाई थी। हालांकि, तब इस फिल्म को लेकर मेरा नजरिया अलग था। कोरोना काल में जब मैंने फिल्म निर्माण के तरीके और कहानियों के प्रति दर्शकों की पसंद में बदलाव देखा तो मेरा नजरिया पूरा बदल गया।डेढ़- दो वर्षों में मैंने फिर से इसकी स्क्रिप्ट लिखी और फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया। कर्तम भुगतम शीर्षक तो मेरे मन में पहले दिन से था, लेकिन मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं था कि पता नहीं इसको लेकर निर्माताओं और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी। फिल्म कर्तम भुगतम 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट