1649 बूथों पर 70 हजार बच्चों को पिलायी गयी दो बूंद जिंदगी की..

1649 बूथों पर 70 हजार बच्चों को पिलायी गयी दो बूंद जिंदगी की..

गाजियाबाद, प्रदेश सरकार के निर्देश पर रविवार से एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। जिले में 1649 बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के 7.67 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसके लिए 19 सितंबर से 23 सितंबर तक घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पहले दिन जिले में 70 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी गयी।

पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीएमओ डा. भवतोष शंखधर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजाव शर्मा मौजूद रहे। अभियान के पहले दिन सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वैलनेस सेंटर के साथ गली-मौहल्लों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई थी। विजयनगर में रेलवे स्टेशन, शिवपुरी, सेक्टर- 9, सेक्टर 11, प्रताप विहार, राहुल बिहार, भीम नगर, सुदामापुरी आदि मोहल्लों में भी बूथ लगाए गए। लेकिन जागरूकता के अभाव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को खाली बैठना पड़ा। कहीं पर दवा पीने वालों की संख्या 30 रही तो कहीं 50 का आंकड़ा भी पूरा नहीं हो पाया। इसके अलावा साहिबाबाद, मकनपुर, प्रह्लादगढ़ी, कनावनी सहित अन्य केंद्रों पर नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। मोदीनगर के ग्रामीण क्षेत्र में बूथ लगाकर नैनिहालो को पोलियो की दवाई पिलाई गई। सामाजिक संस्थाओं ने घर- घर जाकर दो बुथ जिंदगी की बात कहकर लोगो को दवाई पिलाने के लिए जागरुक किया।

संवेदनशील क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान

पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग पल्स पोलियो अभियान की तैयारी कर रहा था और प्रचार प्रसार में लगा था। उसके सापेक्ष बूथों पर दवा पीने वाले बच्चों की संख्या बेहद कम रही। स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस बार अति संवेदनशील क्षेत्रों की ओर ज्यादा रहा। इसी वजह से दलित और मुस्लिम बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष तौर पर बूथ बनाए गए। लोगों को अंदाजा है कि पहले की तरह इस बार भी बच्चों को घर घर आकर दवा पिलायी जाएगी, इसलिए वह बूथ पर नहीं पहुंचे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल ने बताया कि जिले में 7.67 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जानी है। सोमवार से बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। पहले दिन शून्य से पांच साल के 70 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button