हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक करिज्मा 250 जल्द होगी लांच…
हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक करिज्मा 250 जल्द होगी लांच…

नई दिल्ली, 08 अप्रैल । हीरो मोटोकॉर्प की नई बाइक करिज्मा 250 जल्द लांच होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी आने वाले हफ्तों में इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर सकती है। इस बाइक को पहली बार 2024 में इटली के मिलान में हुए ईआईसीएमए मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था और फिर जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी शो में इसे पेश किया गया। माना जा रहा है कि इस नई बाइक के लॉन्च के साथ हीरो मोटोकॉर्प अपनी मौजूदा करिज्मा एक्सएमआर 210 को बंद कर सकती है, क्योंकि यह बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में इसकी बिक्री शून्य रही है। हीरो करिज्मा 250 में 250सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 29.5बीएचपी की पावर और 7,250आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को कंपनी के मौजूदा 210सीसी इंजन से लिया गया है, लेकिन इसमें स्ट्रोक लंबाई को 7एमएम बढ़ाया गया है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आएगा। यह बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.25 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला केटीएम आरसी 200, यामाहा आर15 और सुजुकी जिक्सर SF 250 से होगा। डिजाइन के मामले में यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षक और मॉडर्न होगी। इसमें टीएफटी डिस्प्ले, स्विचेबल एबीएस मोड्स, यूएसडी फोर्क और एडजस्टेबल क्लिप-ऑन हैंडलबार दिए गए हैं। बाइक में नए एग्जॉस्ट मफलर, कोणीय टैंक एक्सटेंशन्स और स्टेप्ड-अप पिलियन पर्च भी देखने को मिलेंगे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट