हमास नेता हानिया की हत्या के पीछे इजरायल का हाथ…

हमास नेता हानिया की हत्या के पीछे इजरायल का हाथ...

मॉस्को, 24 दिसंबर । इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को पहली बार स्वीकार किया है कि तेहरान में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या के पीछे इजरायल का हाथ था।
‘टाइम्स ऑफ इज़राइल’ अखबार ने श्री काट्ज़ के हवाले से कहा, “हम (हूती) रणनीतिक बुनियादी ढांचे पर हमला करेंगे और उसके नेताओं का सिर काट देंगे। जैसा हमने हमास नेता हानिया, याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ तेहरान, गाजा और लेबनान में किया था – हम वैसा ही होदेइदाह और सना के साथ करेंगे।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button