स्वीडन एम्ब्रेयर से सैन्य परिवहन विमान खरीदेगा : रक्षा मंत्रालय.

स्वीडन एम्ब्रेयर से सैन्य परिवहन विमान खरीदेगा : रक्षा मंत्रालय.

स्टॉकहोम, 02 अप्रैल । स्वीडन ब्राजील की विमान निर्माता कंपनी एम्ब्रेयर से चार सी-390 सैन्य परिवहन विमान खरीदेगा। स्वीडन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा ‘स्वीडन चार नए सामरिक परिवहन विमानों की खरीद में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया के साथ मिलकर स्वीडन ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर से सी-390 विमान खरीद रहा है।’
बयान में कहा गया कि विमान की डिलीवरी की तारीखों के बारे में नीदरलैंड और एम्ब्रेयर के बीच अंतिम बातचीत चल रही है।
मंत्रालय ने कहा कि सेवा में मौजूद टीपी 84 (सी-130एच) विमान पहली बार 1960 के दशक में खरीदे गए थे और उन्हें बदलने की जरूरत है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button