सूर्यकुमार के फार्म को लेकर परेशान नहीं हूं : पांड्या…
सूर्यकुमार के फार्म को लेकर परेशान नहीं हूं : पांड्या…

मुंबई, 21 मार्च। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे क्येांकि हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस कारण हार्दिक पहले मैच से बाहर रहेंगे। वहीं पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादक के बल्ले से रन नहीं आ रहे है। इसी कारण उन्हें पहले मैच में कप्तानी दिये जाने पर सवाल उठे हैं। इसी को लेकर अब पांड्या ने सूर्यकुमार का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें सूर्या पर पूरा भरोसा है।
पांड्या ने कहा, सूर्यकुमार के फार्म को लेकर वह परेशाना नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कई साल तक रन बनाए हैं। मैं वास्तव में उसके फॉर्म या कुछ भी के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरे लिए वह एक शानदार बल्लेबाज है। वह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार मैच विजेता हैं। वह टीम में हमेशा सी सकारात्मक उर्जा लाता है। इसलिए मैं उसके फॉर्म को लेकर तनाव में नहीं हूं।
पांड्या ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं, रोहित (शर्मा), सूर्यकुमार (यादव) और बुमराह। वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं।’’ सूर्यकुमार इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के पांच मैचों में केवल 28 रन ही बना पाये थे। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में भी विफल रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रभाव नहीं दिखा। हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद में होने वाले दूसरे मैच में कप्तानी करेंगे। मुंबई का घरेलू मैदान में दो दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) साथ मैच है। इसके बाद मुंबई इंडियंस चार अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना करेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट