सुरक्षा में चूक भाजपा की नाकामी… यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सुरक्षा में चूक भाजपा की नाकामी… यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ, 30 जुलाई । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर बड़े आतंकवादी हमलों को रोकने में नाकाम रहने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में विदेशी दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया है। राय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण, पुलवामा हमला, पहलगाम त्रासदी और संसद हमले जैसे आतंकवादी हमलों को रोकने में सरकार असफल रही है।
उन्होने पूछा, “अगर भाजपा उतनी ही सक्षम है जितना वह दावा करती है, तो वह इन घटनाओं को रोकने में नाकाम क्यों रही। सरकार ने आतंकवादी मसूद अजहर को बिरयानी खिलाने के बाद उसे रिहा भी कर दिया। यह ऐसी बात है जिसके लिए देश को उन्हें जवाबदेह ठहराना चाहिये।” उन्होने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापारिक दबाव के कारण ‘आपरेशन सिंदूर’ अभियान रोक दिया गया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि अभियान क्यों रोका गया। अगर सरकार सतर्क होती, तो पहलगाम जैसे हमलों को रोका जा सकता था।” राय ने दोनों देशों के बीच जल और व्यापार संबंधों के निलंबन के बावजूद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के जारी रहने की भी आलोचना की। यह आरोप लगाते हुए कि ये मैच जुए और वित्तीय हितों से प्रेरित हैं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह की भूमिका पर सवाल उठाए।
उन्होंने मांग की, “यह मैच तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।” राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर, राय ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “हमारे सैनिक अपने बलिदान और सेवा के लिए सर्वोच्च सम्मान के पात्र हैं।” महिलाओं के प्रति अनादर की हालिया घटनाओं की निंदा करते हुए, राय ने कहा, “ चाहे वह डिंपल यादव हों या कोई आम महिला, हर महिला सम्मान और गरिमा की हकदार है।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट