सीरिया में शनिवार को काम शुरू कर सकता है तुर्की का दूतावासः फिदान..
सीरिया में शनिवार को काम शुरू कर सकता है तुर्की का दूतावासः फिदान..
अंकारा, 14 दिसंबर । तुर्की का एक प्रतिनिधिमंडल दूतावास का काम शुरू करने के लिए सीरिया गया है और दूतावास के शनिवार को खुलने की उम्मीद है।
यह जानकारी तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने शुक्रवार को दी। उन्होंने तुर्की के एनटीवी न्यूज चैनल से कहा, “आज ही हमारा राजनयिक दल सीरिया के लिए रवाना हुआ है। (दूतावास का) काम संभवतः शनिवार को शुरू होगा।” इससे पहले श्री फिदान ने मंगलवार को कहा था कि तुर्की सीरिया में अपने दूतावास को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट