सीबीएसई ने घोषित किये 12वीं के नतीजे, 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण…

सीबीएसई ने घोषित किये 12वीं के नतीजे, 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण…

नई दिल्ली, 13 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया, जिसमें 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। इस साल 12 वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुयी है, जबकि छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 85.06 प्रतिशत रहा है।
बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों जैसे सीबीएसई.जीओवी.इन,रिजल्ट्स.सीबीएसई.एनआईसी.इन और रिजल्ट्स.जीओवी.इन पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और एसएमएस सेवा के माध्यम से भी परिणाम की जांच की जा सकती है। परिणाम देखने के लिए विद्यार्थी को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड वरियता सूची जारी नहीं करता है। इसके अलावा परिणाम में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button