सीएम उमर अब्दुल्ला ने युवा जेकेएएस अधिकारी निमिषा डोगरा के निधन पर जताया दुख…

सीएम उमर अब्दुल्ला ने युवा जेकेएएस अधिकारी निमिषा डोगरा के निधन पर जताया दुख…

जम्मू,। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) की युवा अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

युवा जेकेएएस अधिकारी निमिशा डोगरा का निधन हो गया। वे अपने पीछे दो छोटे बच्चों और अपने पति भूपिंदर को छोड़ गई, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। निमिशा के पिता पूर्व मंत्री बाबू जगजीवन लाल हैं।

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “युवा जेकेएएस अधिकारी निमिषा डोगरा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और अपने पति भूपिंदर को छोड़ गई हैं, जो पुंछ जिले में एक पुलिस अधिकारी हैं। नमिशा के पिता लंबे समय से सहयोगी और पूर्व मंत्री बाबू जगजीवन लाल हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और बनिहाल के विधायक सज्जाद शाहीन ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “युवा जेकेएएस अधिकारी निमिषा डोगरा के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके पति भूपिंदर, विशेषकर उनके पिता वरिष्ठ सहयोगी बाबू जगजीवन लाल और परिवार के बाकी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

निमिषा डोगरा ने एक समर्पित लोक सेवक के काम किया। उन्होंने कई वर्षों तक लोगों की सेवा के लिए अथक प्रयास किया।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button