सहज किरदार और हर विधा में करना चाहता हूं काम : राघव जुयाल…

सहज किरदार और हर विधा में करना चाहता हूं काम : राघव जुयाल…

मुंबई,अभिनेता राघव जुयाल ने अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की और कहा कि वह हर विधा में काम करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह मजेदार और सहज किरदार निभाना चाहते हैं।

राघव ने कहा, “मैं हर विधा में काम करना चाहता हूं और मजेदार, सहज किरदार निभाना चाहता हूं, जहां मैं बस आराम से रह सकूं और अच्छा समय बिता सकूं, लेकिन साथ ही शानदार और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं भी निभाना चाहता हूं, जो मुझे प्रेरित करती हैं।” उन्होंने कहा, “मैं अभिनय करूंगा, मैं डांस करूंगा, मैं होस्ट करूंगा और मैं इस इंडस्ट्री में पेश की जाने वाली हर चीज करूंगा। मैं कुछ भी मिस नहीं करना चाहता, मैं सब कुछ करना चाहता हूं।”

राघव हाल ही में एक्शन फिल्म ‘किल’ में नजर आए थे। उन्होंने कहा कि आलोचना एक व्यक्ति को अपने काम को बेहतर बनाने में मदद करती है। आलोचकों ने उनके जीवन को आकार दिया है।

उन्होंने बताया, “मेरी जिंदगी आलोचकों द्वारा बनाई गई है, मेरे करियर में बदलाव उनके द्वारा प्राप्त मान्यता के कारण हुआ, खासकर ‘किल’ के साथ। यह एक अभिनेता के लिए काम करता है क्योंकि इससे अधिक अवसर भी मिलते हैं। अपनी छवि को किसी ऐसी चीज से बदलना अविश्वसनीय रूप से कठिन है जिसके लिए आप प्रसिद्ध हैं।

राघव को स्लो स्पीड की शैली में उनके डांस और भारत में स्लो मोशन वॉक के लिए ‘स्लो मोशन किंग’ के रूप में जाना जाता है। वे डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ में एक प्रतियोगी और फाइनलिस्ट होने और ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ जैसे शोज में उनकी टीम की प्रस्तुति से लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने 2014 में चारुदत्त आचार्य के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सोनाली केबल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button