सरकार ने सोने की खपत और आयात की गड़बड़ी की आशंका जताई
सरकार ने सोने की खपत और आयात की गड़बड़ी की आशंका जताई
-वाणिज्य मंत्रालय ने जांच कराने का आदेश दिए
नई दिल्ली, सरकार ने देश में हो रही सोने की खपत और इसके आयात को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई है। नवंबर महीने में सोने के आयात के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं, जिसके बाद आशंका है कि आंकड़ों में कहीं फिर तो नहीं साल 2011 जैसी गड़बड़ी पैदा की गई हो। वाणिज्य मंत्रालय ने जांच कराने का आदेश दिया है ताकि स्थिति को सच्चाई सामने आ सके। वर्ष 2011 में भी ऐसा ही मामला हुआ था, जब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में समस्याओं के कारण गलत आंकड़े आए थे। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी ऐसा हो सकता है। सोने के आयात में असामान्य वृद्धि के कारण देश का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। गड़बड़ी की आशंका से जांच की जा रही है। व्यापार विशेषज्ञों ने इस मामले पर अलग-अलग राय दी है। कुछ कह रहे हैं कि डेटा संकलन में संभावित त्रुटि की संभावना है, जबकि दूसरे का कहना है कि असली आंकड़े ही गलत हो सकते हैं। सरकार की तरफ से भी मानना है कि आंकड़े गलत हो सकते हैं। नवंबर माह में सरकार को इस मुद्दे पर ठीक से जांच करने की जरूरत है ताकि देश का व्यापार स्थिर बना रहे।
दीदार हिन्द की रीपोर्ट