सप्ताह भर सेंसेक्स और ‎निफ्टी में दबाव देखा गया…

सप्ताह भर सेंसेक्स और ‎निफ्टी में दबाव देखा गया…

-सेंसेक्स 55.47 अंकों की गिरावट के साथ 79,486 अंकों पर बंद
-निफ्टी 51.15 अंकों की गिरावट के साथ 24,148.20 अंकों पर बंद

मुंबई, 09 नवंबर एफआईआई की ‎बिकवाली, दूसरी ‎तिमाही के कमजोर नतीजे, ‎जियोपॉ‎‎लि‎टिकल टेंशन के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को ‎मिला ‎जिससे बाजार में सप्ताह भर उतार-चढ़ाव भरा कारोबार ‎देखा गया, ‎जिससे शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन ‎गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया। बीएसई का सेंसेक्स 1,014 अंकों की गिरावट के साथ 78,710.36 के स्तर पर खुला और 941.88 अंक की गिरावट के साथ 78,782.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 308 अंक टूटकर 23,997 के स्तर पर खुला और 309.00 अंक की गिरावट के साथ 23,995.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में शुरुआती झटकों के बाद अचानक खरीदारी लौट आई है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में आधा करोबारी सत्र बीतने के बाद गजब की तेजी आई ये सूचकांक हरे निशान पर पहुंच गए। सेंसेक्स 607.45 अंकों की बढ़त के साथ 79,389.69 के स्तर पर खुला और 740.89 अंक बढ़कर 79,523.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 187.25 अंक चढ़कर 24,182.60 पर खुला और 217.95 अंक चढ़कर 24,213.30 पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। सुबह आईटी शेयरों में मजबूती की बदौलत 12:18 मिनट पर सेंसेक्स 666.48 अंक चढ़कर 80,143.11 पर खुला और 901.50 अंक प्रतिशत उछलकर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 202.00 अंक मजबूत होकर 24,415.30 पर खुला और 270.75 अंक बढ़कर 24,484.05 पर बंद हुआ। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 ने गुरुवार को यू-टर्न लिया और निचले स्तर पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 925 अंक की गिरावट के साथ 79,453.38 पर खुला और 836.34 अंक गिरकर 79,541.79 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 288 अंक की गिरावट के साथ 24,196 पर खुला और 284.70 अंक टूटकर 24,199.35 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 424.42 अंक गिरकर 79,117.37 पर खुला और 55.47 अंकों की गिरावट के साथ 79,486.32 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 132.7 अंक गिरकर 24,066.65 पर खुला और 51.15 अंकों की गिरावट के साथ 24,148.20 अंकों पर बंद हुआ।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button