शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़ाने की मांग…

शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़ाने की मांग…

वाशिंगटन, 04 अप्रैल । नोवाक जोकोविच, यानिक सिनर, आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ उन 20 प्रमुख टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने चारो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फैसलों में उनकी बात को अधिक तवज्जो देने की मांग की है।

इन खिलाड़ियों ने इस संबंध में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के प्रमुखों को पत्र लिखा है। यह पत्र 21 मार्च को लिखा गया था जिसकी एक प्रति एसोसिएटेड प्रेस के पास है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिली, फ्रेंच ओपन के स्टीफन मोरेल, विंबलडन के सैली बोल्टन और अमेरिकी ओपन के ल्यू शेर को संबोधित इस पत्र में इस महीने होने वाले मैड्रिड ओपन के दौरान खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों और चारों ग्रैंड स्लैम के प्रमुखों के बीच बैठक करने का अनुरोध किया गया है।

इस पत्र में पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं जबकि महिला वर्ग में चोटी की 11 खिलाड़ियों में से केवल ऐलेना रयबाकिना के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं। अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन की कुल पुरस्कार राशि लगभग 58 मिलियन डॉलर जबकि विंबलडन की लगभग 64 मिलियन और अमेरिकी ओपन की लगभग 75 मिलियन डॉलर है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button