शाइन 100 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च

शाइन 100 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च

नई दिल्ली, 21 मार्च । दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल बाइक शाइन 100 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। होंडा के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने बताया कि शाइन 100 लंबे समय से किफायती कीमत में शानदार गुणवत्ता और आराम प्रदान करने वाली बाइक रही है। इस नए अपग्रेड के जरिए कंपनी इसकी अपील को और बढ़ाने और उत्सर्जन मानकों का पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसके माइलेज और विश्वसनीयता को बरकरार रखने पर जोर दे रही है। नई होंडा शाइन 100 में 98.98सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो ओबीडी2बी उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 7.28 बीएचपी की पावर और 8.04 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। डिजाइन की बात करें तो यह शाइन 125 से प्रेरित दिखती है, लेकिन इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। बाइक में ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील्स, सिंगल-पीस सीट, स्लीक मफलर, एल्युमिनियम ग्रैब रेल और फ्रंट काउल दिए गए हैं। इसे मजबूत डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है।इसकी कीमत 68,767 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और यह अब देशभर के सभी होंडा डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस मॉडल में कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट किए हैं, जिससे यह ज्यादा आकर्षक और आधुनिक हो गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button