शंकर महादेवन, शान, सोनू निगम, जैकलीन फर्नांडेज़ और नील नितिन ने ‘है जुनून’ म्यूजिकल नाइट में मचाया धमाल…

शंकर महादेवन, शान, सोनू निगम, जैकलीन फर्नांडेज़ और नील नितिन ने ‘है जुनून’ म्यूजिकल नाइट में मचाया धमाल…

मुंबई, 15 मई। अभिषेक शर्मा निर्देशित और जियो क्रिएटिव लैब्‍स के बैनर तले निर्मित ‘है जुनून- ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट’ म्यूजिकल नाइट’ में शंकर महादेवन, शान, सोनू निगम और नितिन मुकेश जैसे प्रसिद्ध सितारों ने अपने जोशीले और भावनात्मक परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया।

संगीत, नृत्य और युवा जोश की शानदार शाम ‘है जुनून – म्यूजिकल नाइट’, का आयोजन जियोहॉटस्‍टार, जियो क्रिएटिव लैब्‍स और सारेगामा के सहयोग से हुआ। यह आयोजन 16 मई को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज़ हो रही यूथ सीरीज ‘है जुनून – ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट’ के उत्साह का प्रतीक बना।इस आयोजन में संगीत जगत के दिग्गजों और शो के कलाकारों ने मिलकर दर्शकों को एक यादगार शाम का अनुभव कराया। शंकर महादेवन, शान, सोनू निगम और नितिन मुकेश जैसे प्रसिद्ध नामों ने अपने जोशीले और भावनात्मक परफॉर्मेंस से स्टेज पर धमाल मचा दिया।

शंकर महादेवन ने अपने प्रतिष्ठित गाने ‘ब्रीथलेस’ की प्रस्तुति अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ दी, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। सोनू निगम ने ‘गले लगाना’ गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं नितिन मुकेश और नील नितिन मुकेश ने साथ मिलकर ‘जीना यहाँ मरना यहाँ’ प्रस्तुत किया, जो मुकेश जी की 100 साल की संगीत विरासत को समर्पित थी। इस भावुक प्रस्तुति पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं और परिवार की इस संगीतमय परंपरा को सलाम किया।

शो के कलाकारों जैकलीन फर्नांडेज़, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, प्रियांक शर्मा और अनुष्का सेन ने भी मंच की रौनक बढ़ा दी। उन्होंने दर्शकों को एंडरसन्स कॉलेज की उस ऊर्जावान और रंगीन दुनिया से रूबरू कराया, जहाँ संगीत और नृत्य आत्म-अभिव्यक्ति, गौरव और महत्वाकांक्षा का प्रतीक हैं। कलाकारों ने ‘वाइब है मुंबई’, ‘एक मैं और एक तू है’, ‘लेकर हम दीवाना दिल’ जैसे 40 धमाकेदार गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button