वेडिंग फंक्शन के लिए मिल रही एक से बढ़कर एक साड़ियां.
वेडिंग फंक्शन के लिए मिल रही एक से बढ़कर एक साड़ियां.
मुंबई, । वेडिंग सारी फार वूमेन साड़ी कलेक्शन में वेडिंग फंक्शन के लिए एक से बढ़कर एक साड़ियां मिल रही हैं। साडियों की इस सेल में लेटेस्ट स्टाइल और ट्रेंड वाली साड़ियां उपलब्ध हैं। ये सॉफ्ट और लाइट फैब्रिक से बनी हैं।
एथनिक और ट्रेडिशनल स्टाइल के लिए इन साड़ियों को बेस्ट माना जाता है। ये साड़ियां अमेजन द वेडिंग फेस्ट में 80 प्रतिशत तक की छूट पर मिल रही हैं। इस लिस्ट में रुपए 4999 वाली साड़ी 999 रुपये में उपलब्ध है। बचत के साथ के साथ साड़ी के लिए यह कलेक्शन बेस्ट है। पिंक कलर में मिल रही यह बनारसी सिल्क सारी बहुत ही आकर्षक है। इस कांजीवरम बनारसी सिल्क साड़ी को वेडिंग के साथ ही फेस्टिवल, पार्टी और डेली वेयर में ऐड कर सकती हैं। यह 6 यार्ड की लेंथ में आ रही है। यह फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी आपको एथनिक और ट्रेडिशनल लुक भी देती है। इस साड़ी के साथ अनस्टिच्ड ब्लाउज दिया गया है। इसका सिल्क फैब्रिक काफी बढ़िया है।
अगर आप वेडिंग फंक्शन में आकर्षक और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो यह रेडी टू वियर सारी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यह एम्बेलिश्ड लाइक्रा साड़ी बहुत ही बढ़िया है। यह साड़ी पिंक और अन्य कलर में भी उपलब्ध है। इस रेडी टू वेयर साड़ी को पहनना काफी आसान है। इसे एनिवर्सरी और बर्थडे गिफ्ट के लिए भी लिया जा सकता है। यह लाइक्रा फैब्रिक से बनी हुई वूमेंस साड़ी है। यह प्लेन वीव टाइप वाली जार्जेट इम्बेलिस्ड सारी है। वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए इस साड़ी को सबसे अच्छा माना जाता है। फेस्टिव, पार्टी, कैजुअल और सेरेमनी में अच्छे लुक के लिए इसे ट्राय कर सकती हैं। इस साड़ी को जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पीस भी रहा है। यह 5.5 मीटर वाली साड़ी है। इस साड़ी को ड्राय क्लीन से साफ कर सकती हैं। यह बांधनी वीव और स्टाइल वाली साड़ी है। इस सिल्क बंधानी प्रिंटेड सारी में वायलेट और टील ग्रीन कलर का ऑप्शन दिया गया है। यह साड़ी पहनने में काफी कंफर्ट फील भी देती है। इस साड़ी को वेडिंग में पहनकर आप एथनिक लुक भी पा सकती हैं।
यह रेडी टू वियर वूमेंस साड़ी है। यह साड़ी वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग और ज्यादा खूबसूरत लुक देने में मदद कर सकती है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आपका लुक और भी आकर्षक हो सकता है। अमेजन डील्स में यह 62 प्रतिशत तक छूट पर मिल रही है।इस वूमेंस साड़ी को बनाने में डोला सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है। पार्टी वियर के लिए भी यह सूटेबल है। यह कांजीवरम स्टाइल वाली वूमेंस आर्ट सिल्क सारी है। इस वूमेंस साड़ी को 4 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली हुई है। इस साड़ी पर मिल रहा जरी वर्क और पैटर्न अट्रैक्टिव है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट