विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33.7 करोड़ के पार
विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33.7 करोड़ के पार
वाशिंगटन, 20 जनवरी। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड19) महामारी के मामले 33.7 करोड़ से पार हो गए हैं वहीं कई देशों में इसका नया स्वरूप ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,78,30,804 है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 55,64,875 तक पहुंच गए है। दुनिया भर में अभी तक कुल 9,71,10,81,600 लोगों को कोरेाना का टीका लगाया जा चुका है।
विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। जहां इस महामारी से अभी तक 6.85 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है और 8,57,768 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 82 लाख 18 हजार 773 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख 24 हजार 051 हो गयी है और मृतकों के आंकड़े 4,87,693 हो गए हैं। देश में अभी तक तीन करोड़ 58 लाख 07 हजार 029 लोग कोराना मुक्त हो गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड-19 के 10,368 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
महामारी के संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.34 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और इस महामारी ने 6,22,125 लोगों की जान ले ली है।
कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन चौथे स्थान पर है। जहां अभी तक 1.56 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,53,378 तक पहुंच गया है। फ्रांस संक्रमण के मामले में पांचवें पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक 1.42 करोड से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके है और 1,28,641 लोगों की मौत हो गयी है।
रूस कोरोना संक्रमण के मामले में छठे पायदान में आ चुका है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1.07 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके है और इस महामारी से अभी तक 3,16,852 जान गंवा चुके हैं।
तुर्की में अभी तक 1.06 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो गये है और इस महामारी से 85,253 लाेगों की जान जा चुकी है।
इटली में 92.19 लाख लोगों के संक्रमित होने के साथ आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,42,205 तक पहुंच गया है। स्पेन संक्रमितों के मामले में नौंवें पायदान में पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 86.76 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है और इस महामारी से 91,437 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। अर्जेंटीना में वैश्विक महामारी से अभी तक 74.46 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों को आंकड़ा 1,18,628 तक पहुंच गया है।
इसके अलावा विश्व के बाकी देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। महामारी का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को