वक़्फ़ विधेयक पर राहुल ने ली पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक…

वक़्फ़ विधेयक पर राहुल ने ली पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक…

नई दिल्ली, 02 अप्रैल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वक़्फ़ विधेयक को लेकर बुधवार को लोकसभा में पार्टी के सांसदों की यहां संसद भवन परिसर में बैठक ली और उन्हें संसद में इस विधेयक पर मजबूती से अपना पक्ष रखने की सलाह दी।
श्री गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस सांसदों की यह बैठक करीब 9.30 बजे शुरू हुई जो एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। बाद में सभी सांसद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सदन की तरफ चले गए। श्री गांधी ने यह जानकारी देते हुए बताया ‘आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन एनेक्सी में कांग्रेस संसदीय दल के सभी लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की। इस दौरान वक़्फ़ बिल पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखने को लेकर चर्चा हुई।’

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button