लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक, तीन पैरामेडिक्स की मौत…
लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक, तीन पैरामेडिक्स की मौत…
बेरूत, । लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक में तीन पैरामेडिक्स की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमला डेर कानून रस अल ऐन जंक्शन पर हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने एक बयान में बताया कि इजरायली सेना ने दक्षिण में पैरामेडिक्स और एम्बुलेंस सर्विस को निशाना बनाना जारी रखा है।
इसमें कहा गया, “आज लगातार दूसरी बार इजरायल ने इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी एसोसिएशन – सिविल डिफेंस, से जुड़ी एक टीम को निशाना बनाया, जिसमें तीन पैरामेडिक्स शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।”
बता दें इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका मकसद कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।
इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।
8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।
7 अक्टूबर इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था। हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था। इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट