लगातार पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी,सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट,…

लगातार पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी,सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट,…

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच दबाव में कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। पहले आधे घंटे के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने तेजी का रुख दिखाया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

कारोबार शुरू होने के एक घंटे बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शहरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी, एनटीपीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.22 प्रतिशत से लेकर 0.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड टूब्रो के शेर 2.10 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,333 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,142 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,191 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 117.43 अंक की मजबूती के साथ 79,335.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद कुछ देर तक ये सूचकांक मामूली उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन पहले 15 मिनट के बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 79,587.15 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये मजबूती अधिक देर तक नहीं टिक सकी। अगले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 381.71 अंक की कमजोरी के साथ 78,836.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 23,960.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। पहले आधे घंटे के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर 24,065.80 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने के कारण इस सूचकांक ने भी लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 97.40 अंक की गिरावट के साथ 23,854.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 964.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 79,218.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 247.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,951.70 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button