लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं अंशुमन झा..

लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं अंशुमन झा..

मुंबई, । फिल्म निर्माता और अभिनेता अंशुमन झा अपनी आने वाली फिल्म लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने हाल ही में मुंबई का एक संक्षिप्त दौरा किया। इस दौरान अंशुमन झा ने राष्ट्रपति और चिली के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।इस बातचीत में बॉलीवुड फिल्मों के ज़रिए चिली की सांस्कृतिक विविधता को पर्दे पर लाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
अंशुमन झा ने हाल ही में लकड़बग्घा 2 की शूटिंग इंडोनेशिया में पूरी की है, जो इंडोनेशिया सरकार की आधिकारिक मंज़ूरी के साथ बनने वाली पहली भारतीय फिल्म है। अब वे इस एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी के तीसरे भाग लकड़बग्घा 3 की शूटिंग चिली में करने पर विचार कर रहे हैं।
अंशुमन झा ने कहा, मैं थिएटर से आता हूं, इसलिए कला के ज़रिए किसी भी सांस्कृतिक आदान-प्रदान का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत रोमांचक होता है। आज की दुनिया में जहां विभाजन की ताकतें बढ़ रही हैं, ऐसे में एक ऐसे राष्ट्रध्यक्ष से मिलना बहुत प्रेरणादायक है जो कला के ज़रिए एकता और संवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं। गेब्रियल बोरिक फोंट से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था। मुझे उम्मीद है कि हम उनके इस सपने को साकार करने में मदद कर पाएंगे, जिससे चिली की सुंदरता को हम अपने सिनेमा के माध्यम से दुनिया के सामने ला सकें।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button