रूसी सेना के जनरल की कार धमाके में मौत: पुतिन से मिलने आए अमेरिकी राजदूत की मौजूदगी के बीच हुआ हादसा…
रूसी सेना के जनरल की कार धमाके में मौत: पुतिन से मिलने आए अमेरिकी राजदूत की मौजूदगी के बीच हुआ हादसा…

मॉस्को। रूस के शहर बालाशिखा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब रूसी सेना के जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार में बम धमाका हुआ और उनकी मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मॉस्को पहुंचे थे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर रहे थे।
जनरल मोस्कालिक, रूसी सेना के जनरल स्टाफ के मेन ऑपरेशन्स डायरेक्टोरेट के डिप्टी हेड के पद पर तैनात थे। रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के लिए वोल्क्सवैगन गोल्फ कार का इस्तेमाल किया गया था। रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि कार में लगे विस्फोटक एक आईइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से तैयार किए गए थे, जिसमें धातु के नुकीले टुकड़े भरे गए थे ताकि मारक क्षमता को बढ़ाया जा सके।
जानकारी अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब जनरल मोस्कालिक एक इमारत से बाहर निकलकर अपनी कार के पास पहुंचे थे। उस समय वे कार के अंदर नहीं थे। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन यह हमला रूस में शीर्ष अधिकारियों को निशाना बनाने की पुरानी घटनाओं से मेल खाता है। पिछले वर्ष दिसंबर में मॉस्को में जनरल इगोर किरिलोव की मौत भी एक बम धमाके में हुई थी, जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोटक लगाया गया था। किरिलोव पर यूक्रेन युद्ध में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल की योजना बनाने का आरोप था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट