रुपया 10 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 87.59 पर पहुंचा -कमजोर डॉलर और आरबीआई का हस्तक्षेप से मिला समर्थन..
रुपया 10 पैसे मजबूत, डॉलर के मुकाबले 87.59 पर पहुंचा -कमजोर डॉलर और आरबीआई का हस्तक्षेप से मिला समर्थन..

मुंबई, 29 अगस्त । रुपया गुरुवार के कारोबारि दिन डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 87.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली। भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को सर्वकालिक निचले स्तर से नीचे गिरने से बचाने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया, जिससे रुपया और समर्थन पाया। हालांकि, अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लागू करने और कमजोर घरेलू शेयर बाजार की वजह से रुपये की तेजी सीमित रही। मंगलवार को रुपया 87.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद था। गुरुवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.56 पर खुला और बाद में 87.59 पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आरबीआई का कदम रुपये को स्थिर रखने में महत्वपूर्ण रहा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट