रिश्वत लेते गिरफ्तार पुलिस अधिकारी के कार्यालय से 4.81 लाख रुपये बरामद

रिश्वत लेते गिरफ्तार पुलिस अधिकारी के कार्यालय से 4.81 लाख रुपये बरामद

मुंबई, 13 जनवरी। रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए मुंबई के ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस अधिकारी के कार्यालय से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 4.81 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। इस मामले की गहन छानबीन एसीबी टीम कर रही है।

एसीबी टीम ने मुंबई के आजाद मैदान इलाके में पुलिस अधिकारी सीमा माल्टे व कांस्टेबल तुषार चव्हाण को 1500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन शुरु

दोनों निजी बस वाहन चालक से नो पार्किंग जोन में बस पार्क करने पर मामला दर्ज न करने के ऐवज में रिश्वत ले रहे थे। पुलिस अधिकारी सीमा माल्टे ने बस चालक से दो हजार रुपये प्रतिमाह की रिश्वत नो पार्किंग जोन में बस पार्क करने के एवज में मांगी थी और सौदा 1500 रुपये में तय हुआ था।

इसके बाद एसीबी ने पुलिस अधिकारी सीमा माल्टे के कार्यालय की तलाशी ली तो वहां 10 लिफाफे में 4.81 रुपये नगद मिले। एसीबी की टीम सीमा माल्टे व तुषार चव्हाण की संपत्ति की भी जांच कर रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित

Related Articles

Back to top button