राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में खींवसर से सातवें दौर में भाजपा आगे…

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में खींवसर से सातवें दौर में भाजपा आगे…

जयपुर, 23 नवंबर। राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना में सबसे चर्चित खींवसर सीट पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा सातवें दौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल से ढाई हजार से अधिक मतों से आगे चले रहे हैं।
श्री डांगा ने सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होने के बाद से मतगणना के कुछ दौर में बढ़त बनाई और बाद में वह कुछ दौर में पिछड़े भी लेकिन सातवें दौर में उन्होंने फिर बढ़त बनाई और वह 38 हजार 681 मत लेकर श्रीमती कनिका बेनीवाल से 2543 मतों से आगे चल रहे हैं।
इस दौरान श्रीमती बेनीवाल को 36 हजार 138 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस की डा रतन चौधरी ने अब तक केवल 1776 मत हासिल किए हैं। 945 मत नोटा में गिरे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button