राजगुरु तथाचार्य की विचित्रताओं और हास्य को जीवंत करना एक पुरस्कृत अनुभव रहा : पंकज बेरी…

राजगुरु तथाचार्य की विचित्रताओं और हास्य को जीवंत करना एक पुरस्कृत अनुभव रहा : पंकज बेरी…

मुंबई, 26 दिसंबर। जानेमाने चरित्र अभिनेता पंकज बेरी का कहना है कि सोनी सब के शो तेनालीरामा में राजगुरु तथाचार्य की विचित्रताओं और हास्य को जीवंत करना उनके लिये पुरस्कृत अनुभव रहा है।

सोनी सब पर हाल ही में शुरू शो हुआ तेनाली रामा एक रोमांचक नई कहानी के साथ वापस आ गया है। इस शो में चतुर और मजाकिया राजगुरु तथाचार्य की वापसी भी शामिल है, जिसका किरदार प्रतिभाशाली और अनुभवी अभिनेता पंकज बेरी ने निभाया है। यह बहुचर्चित और प्रतिष्ठित किरदार अपनी चतुराई और चालाकी के लिए जाना जाता है और तेनाली (कृष्ण भारद्वाज द्वारा अभिनीत) के साथ अपनी खास लड़ाई में उलझा हुआ दिखाई देता है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज बेरी ने कहा, तथाचार्य बुद्धि, शरारत और आकर्षण से भरपूर है, जिससे उसे निभाना चुनौतीपूर्ण और आनंददायक दोनों है। उसकी विचित्रताओं और हास्य को जीवंत करना एक पुरस्कृत अनुभव रहा है। तथाचार्य के बारे में मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है, वह है मनोरंजन करने की उसकी क्षमता, चाहे वह तेनाली के साथ उसकी प्रतिद्वंद्विता के माध्यम से हो या उसकी मनोरंजक हरकतों के माध्यम से। इस तरह की भूमिकाएँ दुर्लभ हैं, और मुझे ऐसे प्रतिष्ठित चरित्र को जीवंत करने का अवसर पाकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे साथ इस यात्रा का आनंद लेते रहेंगे।

तेनाली रामा सोनी सब पर हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे प्रसारित होता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button