योगी ने दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री को दी बधाई….
योगी ने दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री को दी बधाई….

लखनऊ, 20 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
श्री योगी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया “ श्रीमती रेखा गुप्ता जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हृदयतल से बधाई व शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन व आपके कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के साथ समग्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते हुए सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन के आदर्श मानक स्थापित करेगी।”
उन्होने शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचने पर खेद व्यक्त करते हुये कहा “ उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट प्रस्तुतीकरण में व्यस्तता के कारण आपके शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं। पुनश्च शुभकामनाएं।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट