यात्रियों से भरा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, एक शव मिला…
यात्रियों से भरा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, एक शव मिला…

देहरादून, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार सुबह एक बस के अलकनंदा नदी में गिर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लापता हो गए। वाहन चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर ऊपर की ओर जा रहा था, तभी उसका कंट्रोल खो गया और वह नदी में गिर गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया, ‘घायलों को तुरंत रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल भेजा गया। 31 सीटों वाली बस में चालक सहित 20 लोग सवार थे। यात्रियों में उदयपुर, राजस्थान और गुजरात के एक परिवार के सदस्य शामिल थे। वह चार धाम की यात्रा पर थे। वह चार धाम की यात्रा पर थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद में एसडीआरएफ की टीम ने सुबह करीब आठ बजे बचाव अभियान शुरू किया। बल ने अब तक दो बच्चों, दो महिलाओं और तीन पुरुषों को बचाया है, जबकि दस अन्य लापता हैं। एसडीआरएफ ने एक बयान में कहा, ‘रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर, अगस्त्यमुनि, रतौरा और गौचर पुलिस थानों की पुलिस टीमों के साथ-साथ एसडीआरएफ इकाइयों को तुरंत मौके पर भेजा गया।’
एसडीआरएफ ने बयान में क्या कहा?
एसडीआरएफ ने आगे बयान में कहा, ‘बचाव दलों ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया, कुछ घायलों को सुरक्षित निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एक शव भी बरामद किया गया है, जबकि बाकी लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।’ एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा, ‘एसडीआरएफ, पुलिस कर्मी और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से दुर्घटनास्थल पर राहत कार्यों में लगी हुई हैं। आज नदी का बहाव तेज है और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में है।’ वहीं रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना पर उत्तराखंड के डिजास्टर मैनेजमेंट सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, “दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। बस में राजस्थान के सात, मध्य प्रदेश के तीन, गुजरात के सात और महाराष्ट्र के दो यात्री सवार थे और ड्राइवर हरिद्वार का था।”
सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट