यमन के बंदरगाह शहर पर अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई…

यमन के बंदरगाह शहर पर अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई…

सना, 12 अप्रैल । रात लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदाह पर मंगलवार देर रात अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, उन्होंने कहा कि अस्पताल में गंभीर रूप से घायल लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह त्रासदी तब हुई जब अमेरिकी सैन्य युद्धक विमानों ने अमीन मुकबिल आवासीय पड़ोस में घरों पर हमला किया, जिन्होंने हवाई हमलों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज भी साझा किए।
हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि होदेइदाह पर ये हमले उत्तरी यमन में 50 अमेरिकी हवाई हमलों की व्यापक श्रृंखला का हिस्सा थे, जिसमें राजधानी सना और अमरान, धमार और इब्ब के प्रांत शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमलों ने विशेष रूप से अमरान और इब्ब में टेलीफोन नेटवर्क सुविधाओं को निशाना बनाया। यह 15 मार्च के बाद से अमेरिकी हवाई हमलों का नवीनतम दौर है, जब अमेरिका ने गाजा युद्धविराम समझौते के टूटने के बाद हूती समूह को इज़रायल को निशाना बनाने से रोकने के उद्देश्य से हमले फिर से शुरू किए थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button