म्यांमार के मोगोक में सेना के हमले में 16 महिलाओं समेत 21 की मौत.

म्यांमार के मोगोक में सेना के हमले में 16 महिलाओं समेत 21 की मौत.

मोगोक, म्यांमार के मोगोक शहर में सेना के हवाई हमले में 16 महिलाओं सहित 21 लोग मारे गए और सात घायल हो गए। मृतकों में एक गर्भवती भी थी। इस शहर पर पिछले साल जुलाई में तांग नेशनल लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) ने कब्जा कर लिया था। टीएनएलए, सेना के खिलाफ लड़ने वाले शक्तिशाली जातीय मिलिशिया में से एक है। टीएनएलए के प्रवक्ता लवे याय ऊ ने बताया, हमला बृहस्पतिवार की रात 8:30 बजे मोगोक टाउनशिप के श्वेगु वार्ड में हुआ। इसमें कई घरों और बौद्ध मठों को भी नुकसान पहुंचा है। फरवरी 2021 में सेना के सत्ता हथियाने के बाद शुरू हुए गृहयुद्ध के बीच विद्रोही समूहों से क्षेत्र को फिर से पाने के लिए यहां हमले तेज हो गए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button