मौनी का किरदार ‘मोहब्बत’ दर्शकों के लिए नया अनुभव…

मौनी का किरदार ‘मोहब्बत’ दर्शकों के लिए नया अनुभव…

मुंबई, 12 अप्रैल। बालीवुड फिल्म ‘द भूतनी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अभिनेत्री मौनी रॉय की यह फिल्म हॉरर, एक्शन और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण है, जिसमें मौनी का किरदार ‘मोहब्बत’ दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आने वाला है। मौनी रॉय का मानना है कि पिछले प्रोजेक्ट्स, खासकर टीवी शो ‘नागिन’ और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करने से उन्हें काफी मदद मिली। मौनी रॉय ने कहा कि वह खुद एक प्रशिक्षित डांसर हैं, जिससे उन्हें स्टंट करने में संतुलन बनाने और शरीर को नियंत्रित करने में आसानी हुई। उन्होंने फिल्म के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि इसकी टीम बेहद शानदार थी और उनके सह-कलाकारों का समर्थन उन्हें लगातार मिलता रहा। मौनी का मानना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें हर दिन कुछ नया सीखने को मिला। इस फिल्म में संजय दत्त एक भूत भगाने वाले बाबा के किरदार में नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक अलग और दिलचस्प अनुभव होगा। संजय दत्त ने इस रोल को लेकर कहा कि उन्हें कॉमेडी करना बहुत पसंद है और ‘द भूतनी’ की स्क्रिप्ट ने उन्हें खासा आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि हॉरर-कॉमेडी एक कठिन लेकिन मनोरंजक शैली है और इस फिल्म की कहानी में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा। संजय दत्त ने यह भी कहा कि वह पहली बार किसी फिल्म में ऐसा किरदार निभा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उनकी इस नई छवि को पसंद करेंगे। फिल्म में सनी सिंह और पलक तिवारी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो फिल्म को और अधिक दिलचस्प बनाएंगे। ‘द भूतनी’ के ट्रेलर और पोस्टर्स को पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। बता दें कि इस फिल्म में खास बात यह है कि मौनी रॉय ने अपने सभी स्टंट खुद किए हैं और इसके लिए उन्होंने विशेष प्रशिक्षण भी लिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button