मोदी त्रिनिदाद व टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित..
मोदी त्रिनिदाद व टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित..

पोर्ट ऑफ स्पेन/नई दिल्ली, 05 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया।
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने श्री मोदी को एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया।
श्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं। किसी देश की ओर से प्रधानमंत्री को दिया जाने वाला यह 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
सम्मान पाने के बाद श्री मोदी ने कहा,“सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका, आपकी सरकार और लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह सम्मान हमारे दोनों देशों की शाश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक है।”
इस सम्मान को दोनों देशों का साझा गौरव करार देते हुए श्री मोदी ने कहा,“ मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में स्वीकार करता हूँ।”
उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है।
श्री मोदी ने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो महत्वपूर्ण साझीदार है। उन्होंने कहा,“राष्ट्रपति कंगालू जी और प्रधानमंत्री कमला जी इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं। भारत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो, कैरी-कॉम ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में महत्वपूर्ण पार्टनर है। हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है।”
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी पांच देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट