मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं: कपिल शर्मा.
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं: कपिल शर्मा.
मुंबई। एक न्यूज चैनल के इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 में कॉमेडियन कपिल शर्मा को ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड प्राप्त करते हुए भावुक कपिल ने कहा, आज से 20 साल पहले मैं इसी होटल में एक गायक के साथ कोरस गायक के तौर पर परफॉर्म करने आया था। आज 20 साल बाद मुझे उसी होटल में अवॉर्ड मिल रहा है। यह मेरे लिए बेहद खास और भावुक पल है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। इस खास समारोह में कपिल ने अवॉर्ड मिलने पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और अपने शानदार सफर की झलक साझा की। कपिल ने मनोरंजन जगत में अपनी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा, जब मैंने यह शो शुरू किया था, तो मुझे सिर्फ 24 एपिसोड का मौका मिला था। आज, इस शो को 12 साल पूरे हो चुके हैं। थिएटर से शुरुआत करने के बाद मैंने दिल्ली में कई साल बिताए और फिर मुंबई आकर संघर्ष किया। भगवान ने मेरी राह बनाई और मुझे एक रियलिटी शो के जरिए मौका मिला, जिससे मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। कपिल ने अपनी बातों में सोशल मीडिया पर बढ़ती निर्भरता का जिक्र करते हुए कहा, आज हम सोशल मीडिया में इतने डूब गए हैं कि अपनी असली जिंदगी से दूर हो गए हैं। हम यह तो जानना चाहते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन से क्या कहा, लेकिन यह पता नहीं होता कि हमारे घर में क्या हो रहा है। हमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपना समय सीमित कर लिया है। उन्होंने कहा, हर किसी की परिस्थितियां अलग होती हैं, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हर दिन एक नया मौका लाता है।कपिल का यह संदेश उनकी सोच और अनुभवों को दर्शाता है। उन्होंने जीवन के उतार-चढ़ावों को स्वीकार किया और अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, भगवान और अपने प्रशंसकों को दिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट