मिर्जा अब्बास अली का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं…

मिर्जा अब्बास अली का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं…

मुंबई, साउथ की फिल्मों में अभिनय करने वाले मिर्जा अब्बास अली का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। एक वक्त था जब उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन आज वह ग्लैमर की दुनिया से दूर एक सामान्य जीवन जी रहे हैं। अब्बास अली ने अपने करियर की शुरुआत फैशन मॉडल के तौर पर की थी। दमदार लुक और प्रभावशाली कद-काठी के चलते उन्हें तमिल, तेलुगू, मलयालम और कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। साल 1996 में फिल्म ‘कधल देसम’ से उन्होंने डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके बाद वह ‘कंडुकोंडैन कंडुकोंडैन’ में ऐश्वर्या राय, तब्बू और अजित कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आए। उन्होंने शाहरुख खान और कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ में भी एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था। कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले मिर्जा तमिल भाषी मुस्लिम परिवार से आते हैं। पहले वह एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते थे, लेकिन परीक्षा में सफल न हो पाने के कारण यह सपना अधूरा रह गया। इसके बाद उन्होंने एमबीए किया और मॉडलिंग के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनके नाना फारुख मिर्जा बंगाली फिल्मों से जुड़े थे और उनका परिवार एक्टर फिरोज खान के परिवार से भी जुड़ा हुआ था। शुरुआत में अब्बास का करियर शानदार रहा, लेकिन वक्त के साथ फिल्में फ्लॉप होने लगीं और काम मिलना बंद हो गया। आर्थिक तंगी के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और वह बेहतर भविष्य की तलाश में न्यूजीलैंड चले गए। वहां उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम किया, बाथरूम तक साफ किए और मैकेनिक की नौकरी भी की। एक इंटरव्यू में अब्बास ने बताया कि उन्होंने ये सब कुछ अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए किया। आज वह विदेश में एक क्वालिटी एनालिस्ट की नौकरी कर रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button