मध्य पूर्व में संघर्ष रोकने के लिए अल्जीरिया के प्रयासों को ईरान ने सराहा..
मध्य पूर्व में संघर्ष रोकने के लिए अल्जीरिया के प्रयासों को ईरान ने सराहा..
तेहरान, 01 नवंबर । ईरान ने ‘गाजा में नरसंहार और लेबनान के खिलाफ इजरायली आक्रामकता’ को रोकने लिए प्रभावी प्रयास करने की अपील की है। ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके अल्जीरियाई समकक्ष अहमद अताफ ने द्विपक्षीय मुलाकात में यह बात कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरानी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच फोन पर बातचीत हुई।
बयान में कहा गया है कि गाजा और लेबनान में जारी इजरायली हमलों के कारण क्षेत्र में स्थिति नाजुक बनी हुई है। इसकी वजह से जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से प्रभावी और समन्वित प्रयास करे। ऐसा करते समय इस्लामिक देशों के समूह (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन यानि ओआईसी) की ढांचागत व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए।
हाल ही में अल्जीरिया ने फिलिस्तीन और लेबनान में इजरायली हमले की निंदा की थी। दोनों विदेश मंत्रियों की बातचीत में ईरान के विदेश मंत्री ने अल्जीरिया के दृढ़ रुख और ईरान के खिलाफ इजरायली”आक्रामकता” को लेकर दिए बयान को सराहा।
बता दें कि इजरायल के रक्षा बलों ने पिछले सप्ताह ईरान द्वारा हाल ही में किए गए हमलों के जवाब में अपने दुश्मनों पर “सटीक और लक्षित” हवाई हमले करने का ऐलान किया था।
ईरान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ईरानी सेना ने इजरायली हमलों का सफलतापूर्वक मुकाबला किया। ईरान की इस सजगता की वजह से देश को केवल “सीमित क्षति” हुई।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट